बरेली: दिनदहाड़े व्यापारी की स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दिनदहाड़े आलमगिरीगंज बाजार से एक स्कूटी चोर ने व्यापारी की स्कूटी पर हाथ साफ कर लिया। जब व्यापारी को इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। व्यापारी ने स्कूटी चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरीगंज निवासी प्रिंस अग्रवाल ज्वैलरी के बॉक्स बनाने का काम करते हैं। आज दोपहर को वह अपनी स्कूटी खड़ी कर कुछ मिनट के लिए अपनी दुकान में गए। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक स्कूटी को चुरा कर ले गया। जब वह लौट कर आए तो उनकी स्कूटी गायब थी। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। वहां मौजूद एक युवक ने उनकी स्कूटी को चुरा लिया। उन्होंने तुरंत ही उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरु कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: व्यापारियों ने पलटा फास्टफूड का ठेला, हंगामा

 

संबंधित समाचार