खबर का असर : अब जागे जिम्मेदार, सामुदायिक शौचालय की ली सुधि 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत खिरौनी में शामिल ग्राम पंचायत साल्हेपुर निमैचा की बदहाली को लेकर अब अफसर नींद से जागे हैं। शुक्रवार को अमृत विचार में प्रकाशित खबर "झाड़ियां में गुम हो गया सामुदायिक शौचालय" का नगर पंचायत ने संज्ञान लिया है। इसे लेकर अब सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त करने की कवायद भी शुरू हो गई है। पंचायत के लोगों ने अमृत विचार की सराहना करते हुए कहा यह जनसमस्याओं को उठाने वाला प्रमुख समाचार पत्र है। 

बता दें कि नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में शामिल की गई ग्राम पंचायत साल्हेपुर निमैचा में बने सामुदायिक शौचालय की खबर छपने के बाद नगर पंचायत के कानों पर जूं रेगा है। झाड़ियों में लुप्त हो रहे सामुदायिक शौचालय के सामने सोमवार को जेसीबी चलवा कर साफ-सफाई करा दी गई है। रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड सहित तहसील मुख्यालय के पास बने इस शौचालय को लेकर सोमवार को हुई इस साफ सफाई के बाद इसके ताला खुलने और आम जनमानस के उपयोग के लिए तैयार होने की उम्मीद जाग उठी है।

ईओ इंद्र प्रताप ने बताया जल्द ही व्यवस्था पूरी कर शौचालय को जनता के लिए उपयोगी बना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत विचार में प्रकाशित खबर के बाद ही इसकी जानकारी हुई। वहीं पंचायत और आसपास के लोगों ने बताया कि यदि यह दुरुस्त हो जाता है तो स्वच्छता अभियान भी सार्थक होगा। बताया कि काफी लम्बे अर्से से शौचालय झाड़ियों से घिरा हुआ था और लोगों जहरीले जीव जंतु के डर से नहीं जाते थे।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : छेड़खानी का विरोध करने पर दिनदहाड़े किशोर की हत्या

संबंधित समाचार