रामपुर : ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता ने तोड़ा दम...परिवार में मचा कोहराम
अस्पताल में रोते बिलखते परिजन।
मिलक (रामपुर), अमृत विचार। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में पिता की दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत से घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
क्षेत्र के तुमड़िया गांव निवासी 60 वर्षीय नत्थूलाल का इलाज चल रहा है। वह नगर में अपने पुत्र छत्रपाल के घर रहकर इलाज करा रहे थे। बुधवार को दवाई लेकर सुबह नौ बजे वह अपने पुत्र संतोष के साथ बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। रठौंडा चौराहे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे नत्थूलाल सड़क पर जा गिरे। पहिये के नीचे आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा संतोष चोटिल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया लेकिन राहगीरों ने कुछ दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने नत्थूलाल को मृत देख रोना बिलखना शुरू कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी चार पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़ी हैं।
ये भी पढ़ें : रामपुर: घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आनन फानन में अंतिम संस्कार
