बरेली: रक्षाबंधन को लेकर बस स्टैंड पर सवारियों की मारामारी, वाहनों का इंतजार करती नजर आईं बहनें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन को लेकर बस स्टैंड पर सवारियों की मारामारी रही। अपने भाई को राखी बांधने जाने के लिए बहनें वाहनों का इंतजार करती नजर आईं। 

सैटेलाइट बस स्टैंड पर रोडवेज बस सवारी से खचाखच भरी हुईं थीं। कई महिलाएं वाहनों का इंतजार कर रही थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में बहनों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर रखी है जिस कारण बस स्टैंड पर खासी भीड़ देखी गई। इस दौरान रक्षाबंधन पर शाहजहांपुर से रामपुर जा रही महिला ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों के लिए निशुल्क यात्रा करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसके साथ ही उन्हें किसी प्रकार की बस में कोई दिक्कत नहीं हुई। 

लोगों में रक्षाबंधन को लेकर रहा संशय, कई बहनों ने बांधी भाई की कलाई में राखी
रक्षाबंधन को लेकर दो तिथि घोषित होने के बाद लोगों में इस पर्व को लेकर काफी से संशय बना रहा। कई जगह आज की तारीख में बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधी है और राखी बांधने जा रही हैं। वहीं 31 तारीख को भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रेम-प्रसंग के शक में पत्नी को पीटकर घर से निकाला, महिला ने तेजाब पीकर किया आत्महत्या का प्रयास

 

 

संबंधित समाचार