Pakistan: पाकिस्तान से रिहा हुए 75 अफगान कैदी, स्वदेश लौटे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काबुल। पाकिस्तान की जेल से मंगलवार को कुल 75 अफगान कैदियों को रिहा किया गया और वे तोरखम सीमा के रास्ते अपनी मातृभूमि अफगानिस्तान लौट आए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 एजेंसी के अनुसार, अब तक पाकिस्तान ने उनकी जेलों में बंद लगभग 2,516 अफगानी कैदियों को तोरखम सीमा के रास्ते भेज कर अफगान अधिकारियों को सौंप दिया है। कुछ सप्ताह पहले, मंत्रालय ने यह भी कहा था कि 52 अफगान बंदियों को पाकिस्तानी जेलों से रिहा किया गया और स्वदेश लौट गए है। 

ये भी पढ़ें:- चीन के समुद्री खाद्य आयात प्रतिबंध का जवाब देगा जापान, कहा- बंद करें गलत काम

संबंधित समाचार