बस्ती में NH-28 पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर से टकराकर मकान में घुसी रोडवेज बस - 16 यात्री घायल   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। जिले में एनएच -28 पर हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीवधरपुर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में यूपी रोडवेज की बस ट्रेलर से टकराकर हाईवे के किनारे बने एक घर में घुस गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं,जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर चल रहा ट्रेलर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ आ गया। तभी सामने से आ रही बस उससे टकरा गई। अनियंत्रित बस पास ही बने एक मकान में घुस गई।  

हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकलने में मदद की। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया है। घायलों में चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ : स्वामी प्रसाद ने स्वामी रामभद्राचार्य पर किया विवादित Tweet, हो रही आलोचना

संबंधित समाचार