हल्द्वानी: पार्षद पुत्र समेत तीन के खिलाफ मारपीट व लूट की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने पार्षद पुत्र समेत तीन के खिलाफ मारपीट व 2 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुरेश थुवाल पुत्र स्व. तारादत्त थुवाल निवासी सीतापुर, गौलापार ने बनभूलपुरा पलिस थाने में तहरीर सौंप कर बताया कि वह बीती 31 अगस्त को अपनी कार संख्या यूके 04 एक्स 3334 से भतीजे मोहित थुवाल के साथ धानमिल से रोडवेज होते हुए घर की ओर जा रहा था। इस बीच जैसे ही वह रोडवेज चौराहे पर पहुंचे तभी एक कार सवार तीन लोग उनके नजदीक पहुंचे और गाली देने लगे।

जब वह गाली को अनसुना कर चोरगलिया रोड पहुंचे तभी कार सवार तीनों लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। इससे पहले वह कुछ समझ पाते तीनों लड़कों ने कार से निकाल लात घूंसे चला दिए। हमलावरों की शिनाख्त समद पुत्र लईक कुरैशी, राहिल कुरैशी पुत्र नवाव खाना और अफजल पुत्र अमजद के रूप में हुई।

इस बीच भतीजा मोहित थुवाल किसी तरह जानबचाकर भागा और पुलिस थाना पहुंच कर मदद मांगी। भतीजा पुलिस को लेकर पहुंचा तो समद कार लेकर फरार हो गया जबकि दो हमलावर मौके से पकड़े गए। आरोप लगाया कि जब उन्होंने कार में चेक किया तो कार में रखे 2 लाख रुपये गायब थे।

समद पर 2 लाख रुपये गायब करने का आरोप लगाया। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच में पता चला है कि समद खान, नगर निगम के पार्षद लईक कुरैशी का पुत्र है। बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार