हल्द्वानी: Refreshment के नाम पर ऐंठी थी फीस, इंतजाम ना मिलने पर भड़के प्रतिभागी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार सुबह नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। आयोजनकर्ता का नाम मिथुन जायसवाल बताया जा रहा है। नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज के बाहर सुबह भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखने को मिली। छात्रों से ₹50 से लेकर ₹500 तक फीस भी ली गई। यह फीस उनसे रिफ्रेशमेंट और जीतने पर इनाम भी दिया जाएगा। 

लेकिन यह सब व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली, जिससे नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा, यहां तक नैनीताल रोड पर भी छात्र प्रदर्शन करते हुए बैठ गए, मौके पर कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक भी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंची, जहां पर उन्होंने बच्चों उनके अभिभावक और आयोजनकर्ता से बातचीत की ओर सभी को समझने का प्रयास किया।

इसके बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे वहां पर आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल ने कई सारे बच्चों के फीस की रकम वापस लौटाई तो कई बच्चों की रकम नहीं लौटाई गई है। जिस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल को थाने में पूछताछ के लिए बैठाया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में हुआ हिमस्खलन, लोग ने फ़ोन निकाल कर शूट की वीडियो

 

संबंधित समाचार