VIRAL VIDEO: जर्जर बिल्डिंग में हवा में लटकी दिखी भयानक भूतनी, पलभर में हो गई गायब, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल होता है। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी डर गए हैं।
Allahu akbar pic.twitter.com/jQFIGz1Wrz
— Disturbing Vidz (@DisturbingVidz) September 2, 2023
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जर्जर या निर्माणाधीन इमारत है। इस इमारत में एक शख्स भी मौजूद है। इस शख्स ने इमारत में रात के समय सफेद कपड़े में एक डरावनी भूतनी देखी। इस भूतनी के लंबे बाल हैं और उसने व्हाइट गाउन पहना हुआ है। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि भूतनी एक अंधेरे कमरे में हवा में लटकी हुई है और वीडियो बना रहे शख्स को देख रही है।
वीडियो बना रहे शख्स के डर के मारे हाथ-पांव फूल रहे थे। वह इस कठिन घड़ी में अल्लाह को याद कर रहा था। वीडियो में वह शख्स 'अल्लाह हू अकबर' कहता हुआ भी नजर आ रहा है। जैसे ही शख्स ने 'अल्लाह हू अकबर' कहना शुरू किया, हवा में लटकी भूतनी छत की दीवार को भेदती हुई ऊपर चली गई और अचानक गायब हो गई। वहीं इस वीडियो में चौंकाने वाली बात ये है कि भूतनी जब छत की दीवार से ऊपर गई, तब छत में एक भी दरार नहीं आई और छत का कोई हिस्सा टूटता भी नहीं टूटा दिखाई दिया।
ये घटना कहां की है इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिला है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे जरूर खड़े हो गए हैं। एक तो रात का वक्त और ऊपर से हवा में उछलती भूतनी का दिखना किसी को भी डरा सकता है।
ये भी पढे़ं- नागराज...डोगा...चाचा चौधरी, याद हैं न अपने सुपर हीरो
