लखनऊ: 30वें स्थापना दिवस पर व्यापार मंडल ने निकाली बाइक रैली
अमृत विचार, लखनऊ। एसजीपीजीआई क्षेत्र में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 30 वें स्थापना दिवस पर उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल ने एक बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली उतरेटिया कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल से तेलीबाग में जाकर संपन्न हुई। रैली व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं युवा जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, युवा नगर अध्यक्ष अश्वनी वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई । रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार मौजूद रहे।
इस अवसर पर महामंत्री श्याम साहू,महामंत्री चंदन गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह,उपाध्यक्ष मेहताब,सचिव दीपक सैनी, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा,वरिष्ठ संगठन मंत्री मोहम्मद समीर,संगठन मंत्री कृष्णा सिंह व अमन यादव सहित कार्यालय प्रभारी सत्यदेव राजपूत, समाज सेवक ताराचंद यादव, तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव, बांग्ला बाजार प्रभारी सनद गुप्ता सचिव आदित्य राठौर,उतरेटिया महिला उपाध्यक्ष पूजा,रागिनी जायसवाल,पूजा श्रीवास्तव, रूप रानी,एवं गुड़िया सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अब भूगर्भ जलस्तर की मिलेगी रियल टाइम ऑनलाइन जानकारी, खर्च होगा 32.60 लाख
