शाहजहांपुर: तंबू दवाखाना में संदिग्ध हालात में मिला महिला का शव
चार दिन से शव पड़े होने की आशंका, दुर्गंध आने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना, शव पोस्टमार्टम को भेजा, एक युवक और बच्चा गायब, दोनों का पता लगाने में जुटी पुलिस
शाहजहांपुर/ खुटार, अमृत विचार: तिकुनियां मार्ग पर शराब भट्टी के सामने घुमंतू जड़ी बूटी दवाखाना तंबू में रविवार शाम महिला का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, करीब चार दिन तंबू में शव पड़े रहने से गल गया है।
शव से दुर्गंध उठने पर आसपास के लोगों के जरिये पुलिस को मामले की जानकारी हो पाई।पुलिस महिला के साथ रहने वाले युवक और बच्चा की तलाश कर रही है। नगर के मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप रामचंद्र गुप्ता की खाली जगह पड़ी है। एक माह पहले उनकी जगह में खानाबदोश (घुमंतू) जाति के एक व्यक्ति द्वारा खानदानी आयुर्वेदिक दवाखाना के नाम से देसी जड़ी बूटी दवाखाना खोला गया था।
उक्त व्यक्ति के साथ एक महिला और एक मासूम बच्चा भी रहता था। रक्षाबंधन के त्योहार के बाद से उक्त दवाखाना लगातार बंद चल रहा था। रविवार शाम करीब पांच बजे कुछ लोग दवाखाना के पीछे पेशाब करने पहुंचे। देखा कि दवाखाना के अंदर से दुर्गंध आ रही है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तिरपाल तने दवाखाना के पर्दे को हटाकर देखा। तो उसमें एक 30-35 साल की महिला का सड़ी गली नग्न अवस्था शव पड़ा हुआ था। महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास लोगों की भीड़ भी जुट गई। पुलिस ने शव मिलने के बाद महिला और दवाखाना संचालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला का नाम पता क्या है और दवाखाना संचालक से क्या संबंध है।
इतना ही नहीं दवाखाना संचालक और महिला के साथ देखा गया मासूम बच्चा भी गायब है। पुलिस इन सभी की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। लेकिन अभी तक न तो महिला के शव की पहचान हो सकी है और न ही दवाखाना संचालक के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
फॉरेंसिक टीम ने भी इकट्ठा किए साक्ष्य: सड़क किनारे (घुमंतू ) तंबू में महिला का शव नग्न अवस्था और संदिग्ध हालात में मौत होने के बाद देर शाम फॉरेंसिक टीम जांच को पहुंची। जहां टीम ने मौके पर घटना से संबंधित बारीकी से जांच की। फॉरेंसिक टीम के जांच करने पर तमाम तथ्यों पर काम किया है। टीम के जांच करने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
कही करंट से तो नहीं हुई महिला की मौत, असमंजस: सड़क किनारे तंबू में महिला का शव मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसमें तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। माना जा रहा है कि उक्त युवक ने तंबू के अंदर अर्थिंग देने के लिए एक तार जमीन में गाड़ रखा था। तंबू के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से तार जोड़कर अर्थिंग में लगा रखा था। चर्चा है कि कहानी करंट की चपेट में महिला के आ जाने से उसकी मौत हुई है। जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की शिनाख्त नही हो पाई है। मृतका का पति मौके से फरार हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्प्ष्ट होगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।- ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बच्ची की मौत का मामला, जीआरपी के कर्मचारियों को पर गिर सकती है गाज? एसपी ने सीओ द्वितीय को सौंपी जांच
