शाहजहांपुर: बच्ची की मौत का मामला, जीआरपी के कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज? एसपी ने सीओ द्वितीय को सौंपी जांच
शाहजहांपुर, अमृत विचार: रेलवे स्टेशन परिसर में आठ माह की बच्ची को पटककर मार देने के मामले में जीआरपी एसपी ने सीओ द्वितीय को जांच सौपी है। इस दौरान मृत बच्ची की मां, पुलिस कर्मचारियों आदि के बयान लिए जाएगे। पंचनामा विलंब से भेजना और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर जीआरपी के पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।
बता दे कि हरदोई जिले के देहात कोतवाली के मोहल्ला पिहानी चुंगी वैशाली का एक बेटा और आठ माह की बेटी प्रीति है। उसका पति अंकित तीन माह से किसी मामले में जेल है। उसका पति रोजा थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा गांव का रहने वाला है। महिला काफी गरीब है और इधर-उधर भीख मांगकर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में सो जाती थी। गुरुवार की रात तीन बजे वैशाली अपनी आठ माह की बेटी व बेटे को लेकर सो रही थी।
चोर उसकी बेटी को उठाकर चल दिया। बेटी के रोने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली तो देखा कि चोर उसकी बेटी को चुराकर ले जा रहा है। उसने शोर मचाया तो स्टेशन पर लोग चोर को पकड़ने के लिए दौड़े तो चोर ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जीआरपी ने आरोपी अशोक निवासी आयूं थाना सिंर्धाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया था।
बच्ची के शव का 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम हुआ था। क्यों की पंचनामा कागज समय से नहीं पहुंचे थे। जीआरपी एसपी पूजा यादव ने सीओ द्वितीय ऋषिकेश यादव को जांच सौंपी है। सीओ ने बताया कि पीड़ित महिला, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों आदि के बयान लिए जाएंगे। वह अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौपी है।
स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल?: जीआरपी थाना के द्वारा रात में दरोगा की नाइट ड्यूटी, प्लेटफार्म पर ड्यूटी , टिकट घर व सर्कुलेटिंग एरिया में ड्यूटी कर्मचारियों की लगायी जाती है। बता दे कि आज से कई माह पहले नाइट में एक मोबाइल चोर ने हवालात के अंदर आग लगी ली थी। कई दिन तक उसका इलाज चला। साथ ही पांच साल पहले रेलवे स्टेशन से एक महिला का बेटा चोरी हो गया था।
जो कई दिन बाद मथुरा में एक व्यक्ति के घर से मिला था। चोर ने उस बच्चे को बेच दिया था। इतना हीं नहीं पांच साल पहले यार्ड में खड़ी दिल्ली पैसेंजर में एक अज्ञात महिला का शव गला कटा मिला था। चौथी घटना चोर ने एक बच्ची को पटककर मारडाला। स्टेशन के प्लेटफार्म और टिकट घर में सीसीटीवी कैमरे लगे।
लेकिन डीवीआर खराब है। सर्कुलेटिंग एरिया में कोई कैमरे नहीं लगे है। यदि बच्चा चोर को लोग न पकड़ते तो जीआरपी के लिए सिरदर्द बन जाता। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
