Farrukhabad News: हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों का प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन सौंप जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हापुड़ की घटना को लेकर फर्रुखाबाद में वकीलों ने प्रदर्शन किया।

हापुड़ की घटना को लेकर फर्रुखाबाद में वकीलों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अमृत पुर तहसील अधिवक्ता संघ ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ल, महासचिव गजेन्द्र सिंह, अनुराग सिंह,प्रभाकर त्रिवेदी, राघवेन्द्र सिंह, सुदेश त्रिवेदी सहित सभी तहसील अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविन्द्र सिंह को सौंपा।

जिसमे कहा गया कि जिलाधिकारी हापुड़ व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलंब स्थानांतरण किया जाये। दोषी पुलिसकर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है। उन दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा तत्काल दर्ज किया जाये। प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने जो मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर मुकदमे दर्ज किये हैं उन्हें वापस लिया जाए।

इसके साथ ही कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ,अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को उत्तर प्रदेश में अविलम्ब लागू किया जाये। हापुड़ पुलिस द्वारा की गई मारपीट में घायल हुए अधिवक्ताओं अविलम्ब मुआवजा दिलाया जाये। अधिवक्ता राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में आज न्यायक कार्य से विरत रहे।

हापुड़ की घटना के विरोध में कन्नौज में हड़ताल पर गए अधिवक्ता

हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कन्नौज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीन दिन तक हड़ताल पर रहने का ऐलान किया। वकीलों ने आह्वान किया कि जब तक हापुड़ के डीएम-एसएसपी को नहीं हटाया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

सोमवार को कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सारस्वत व महासचिव सतेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया तथा अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। अध्यक्ष ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे, यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी।

इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, कौशलेंद्र त्रिपाठी, रंजन टंडन, प्रशांत यादव, आशीष अवस्थी, पंकज सिंह, अमित पटेल, शान आलम, फैजान आलम व मोहित वर्मा समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे। 

संबंधित समाचार