अयोध्या : 5 तहसीलों के 11 ब्लाकों पर बने 52 क्रय केन्द्र 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में एक नवम्बर से होने वाली धान खरीद के लिए इस बार सभी पांच तहसीलों पर कुल 52 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद को लेकर अभी लक्ष्य नहीं आया है लेकिन 28 फरवरी तक खरीद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

इन खरीद केंद्रों में खाद्य विभाग के 19, पीसीएफ के 15, पीसीयू के 7, यूपीएसएस के 4 केन्द्रों सहित भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केन्द्रों पर 28 फरवरी के अंत तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों से सीधे धान तौल की जाएगी। धान खरीद का समर्थन मूल्य  2183 व ए ग्रेड की धान 2203 रूपया प्रति कुंतल की दर से निर्धारित किया गया है।शासन द्वारा क्रय नीति अभी तक जारी नहीं की गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि लघु व सीमांत किसानों से धान खरीद के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन जहां आरक्षित रखा जायेगा वहीं उपज बेचने पर धान की उतराई, छनाई, सफाई में आने वाला खर्च 20 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से श्रमिको को स्वयं भुगतान करना होगा। किसी सुझाव या शिकायत के लिए टोल फ्री नं 18001800150 जारी किया गया है। 

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी एक नवंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। क्रय केंद्र प्रभारियों को अभी से ही आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

धान खरीद का सत्यापन आधार कार्ड के आधार पर

जिला प्रशासन ने इस बार भी धान खरीद में शामिल एजेन्सियों को केन्द्र अनिवार्य रूप से खोलने और अधिक से अधिक धान खरीदने को कहा है। धान खरीदने से पहले किसान का सत्यापन करना होगा। जिससे केंद्र पर बिचौलियों को रोका जा सके।  केन्द्रों पर धान नमी मापक यंत्र, झन्ना, पंखा, कांटा, बोरा सहित अन्य जरूरी उपकरण को पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता फूकेंगे पुतला

संबंधित समाचार