Ghosi by-election : मऊ डीएम को Twitter पर मिली धमकी, FIR दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीँ एक दिन पूर्व 4 सितंबर को डीएम मऊ अरुण कुमार ने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर फोटो अपलोड करने पर ट्वीट कर धमकी दी गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट से डीएम मऊ को धमकी दी गई है।
.jpg)
ये भी पढ़ें -Ghosi by-election : नौ बजे तक 9.12 फीसदी हुआ मतदान, 455 केंद्र पर डाले जा रहे वोट
