पीलीभीत: त्योहार पर विवाद की आशंका गहराई तो पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई...आईजी भी आए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व एक ही दिन पड़ने पर खमरिया पुल गांव में विवाद की आशंका गहराई तो पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिन में ज्ञापन दिया और देर शाम आईजी बरेली से पीलीभीत आए। फोर्स के साथ गांव में पैदल गस्त करते हुए ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फिर अफसरों को दिशा निर्देश देकर वापस हो गए। 

बता दें कि  हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी और विश्व हिंदू महासंघ की ओर से एसपी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा कि पुल खमड़िया स्थित मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। मंदिर के पास ही चेहल्लुम के ताजिये रखे जा रहे हैं। इससे पहले सावन माह में 29 जुलाई को कांवड़ियों और ताजियेदारों के बीच विवाद हो चुका है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आशीष लोधी, जिला महामंत्री सूरज वर्मा, उपाध्यक्ष शुभम सक्सेना,गौरव मिश्रा के अलावा विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष नितिन राठौर,जिला प्रभारी गौरव राणा मौजूद रहे। इस ज्ञापन के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

इसके बाद देर शाम बरेली से आईजी डॉ.राकेश सिंह पीलीभीत आए। इन्होंने पुलिस वा पीएसी संघ खमरिया पुल में पैदल गश्त की। ग्रामीणों से भी संवाद किया। अफसरों को सख्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तराई में कैसे मजबूत किया जाए इंडिया गठबंधन, कई दलों के नेताओं ने किया मंथन 

संबंधित समाचार