बरेली: पति की पिटाई से परेशान पत्नी ने खुद को मारी गोली, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुलिस को बिना सूचना दिए परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

बरेली, अमृत विचार : भुता क्षेत्र के एक गांव में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। गुस्से में पत्नी ने सोमवार सुबह घर में रखे तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महम्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बिना जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसकी गांव में चर्चा होती रही।

खटेली गांव निवासी एक युवक पत्नी और तीन बच्चों के साथ गांव में ही अपने भाइयों से अलग रहता है। वह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है। रविवार को रोजाना की तरह उसने पत्नी की पिटाई की, जिससे गुस्से में आकर पत्नी ने सोमवार की सुबह 5 बजे घर में रखे तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन, मामला पुलिस तक पहुंचता कि परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि, थाना प्रभारी राजेश बाबू का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, कोई तहरीर देगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को इस तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना संज्ञान में नहीं है, फिर भी एक बार घटना के विषय में पता करवाता हूं।- घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

ये भी पढ़ें - बरेली: सफाई कर्मचारी नेताओं ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, डीपीआरओ को दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार