Janmashtami 2023 : कान्हा के जन्मदिन को भव्य बनाने की जगह-जगह चल रही तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। कान्हा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी शहर से लेकर गांव तक जमकर की जा रही हैं। जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने के लिए जिलेवासी पूरी लगन से लगे हुए हैं। जन्माष्टमी कुछ जगहों पर आज तो कुछ जगहों पर कल मनाई जा रही है। कन्हैया के जन्मदिवस पर जगह-जगह झांकियां बनाई जा रही हैं। झांकी में प्रयुक्त होने वाले सजावटी सामान से बाजार अटा पड़ा है। मुख्य बाजारों से लेकर गांव की बाजार तक में झालर, झूमर ,झूले तथा कन्हैया की बंसी की जमकर की बिक्री हो रही है।

मोर के पंख व रंग बिरंगी बांसुरी भी बाजार में बिक रही है। बाजार में कान्हा को भोग लगाने के लिए मक्खन व मिश्री की भी दुकानें सजी हुई है। मान्यता के अनुसार खीरे से प्रभु का जन्म होता है इसलिए नार वाला खीरा भी बाजार में बहुतायत है। पुलिस लाइन स्थित मंदिर, राम जानकी मंदिर, मंगली पुरवा स्थित हनुमान धाम बांके बिहारी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई जा रही हैं। बाजार में भी कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी के लिए खरीदारों से बाजार भरा हुआ है।

ये भी पढ़ें -Janmashtami 2023 : इस्कॉन मंदिर में कल होगा कृष्ण जन्म उत्सव, 5 लाख के वस्त्र धारण करेंगे भगवान

संबंधित समाचार