बरेली: उर्स-ए-रजवी पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग
बरेली, अमृत विचार: उर्स-ए-रजवी के मौके पर ट्रेनों से आने वाले जायरीन को दिक्कत न हो, इसके लिए दरगाह आला हजरत का एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक राज कुमार सिंह से मिला। इस दौरान एक पत्र डीआरएम को सौंपा, जिसमें दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने मांग की कि जायरीन की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने, उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने और स्टेशनों पर अतिरिक्त विंडो और साफ- सफाई पानी की व्यवस्था की जाए।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि डीआरएम राजकुमार सिंह और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान हाजी जावेद खान, शाहिद खान नूरी, अजमल नूरी, नासिर कुरैशी, औरंगजेब नूरी, परवेज नूरी व ताहिर अली शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने बरेली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह और इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह को भी मांग पत्र सौंपा।
ये भी पढ़ें - बरेली: मेगा ब्लॉक, एक सप्ताह तक 27 ट्रेनें निरस्त, बिहार, बंगाल, असम से आने वाली ट्रेनें अधिक प्रभावित
