छत्तीसगढ़: मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव में भरोसे सम्मेलन को करेंगे संबोधित
By Moazzam Beg
On
राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 08 सितंबर को यहां आयोजित भरोसे सम्मेलन में शामिल होंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आज बताया कि पार्टी अध्यक्ष खड़गे आठ सितंबर को ग्राम ठेकवा में आयोजित भरोसे सम्मेलन में शिरकत करेंगे और वह आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, डा.चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, विजय जांगिड सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे।
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: छोटा मालवाहक वाहन नदी में गिरा, चार की मौत