उन्नाव: दो दिन से लापता युवक का प्लाट में मिला शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के अचलगंज थानांतर्गत जालिम खेड़ा गांव का रहने वाले एक युवक का शव गांव से कुछ ही दूरी पर मिलने से हड़कम्प मच गया। हत्या होने की जानकारी मिलते ही एएसपी, अचलगंज एसओ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की है।

जानकारी के अनुसार जालिम खेड़ा गांव का रहने वाला विमलेश पुत्र पुत्तन लोध मंगलवार की दोपहर घर से निकाला और वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने आस पास, रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। सुबह ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने अचलगंज पुलिस को सूचना दी कि आजाद मार्ग के निकट आनंद बिल्डर की प्लाटिंग में एक शव पड़ा है। 

शव होने की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी, बदरका चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त की। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे।

घटनास्थल के आसपास गहनता से छानबीन की गई है। मृतक के तीन बेटियां एक बेटा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-IAS Transfer: यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, पुलकित खरे समेत इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, देखें सूची

संबंधित समाचार