बरेली: 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन लड़के, दो की हालत गंभीर

बरेली: 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन लड़के, दो की हालत गंभीर

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। अलीगंज में कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान निकल रही शोभायात्रा में बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान हाईटेंशन लाइन में करंट उतरने से यात्रा में शामिल तीन युवक झुलस गए।  घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं शोभायात्रा के दौरान अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से लोगों ने बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताई है। 

बता दें, अलीगंज में काफी सालों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती है। गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज शेाभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा से पहले शोभायात्रा कमेटी ने बिजली विभाग को इस दौरान विद्युत सप्लाई चालू न करने को लेकर परमिशन के लिए पत्र लिखा था। 9 बजे सुबह यात्रा निकला शुरू हुई, 2 बजे के समय अलीगंज थाने के पास जब शोभायात्रा गुजर रही थी, इस दौरान बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। 

शोभायात्रा के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में डीजे पर चढ़े तीन युवक करंट की चपेट में आ गए। अचानक करंट उतरने से भगदड़ मच गई। आनन-फानन में चारों युवकों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों के नाम अलीगंज निवासी 24 वर्षीय अर्पीत गुप्ता पुत्र राम औतार गुप्ता, 17 वर्षीय उज्जवल गुप्ता पुत्र बब्लू गुप्ता, बिसारतगंज निवासी रोहित गोस्वामी पुत्र तुलसी गोस्वामी बताया जा रहा है। अर्पित गौरक्षा दल व उज्जवल और रोहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ आशीष प्रताप आदि मौके पर पहुंच गए।

9 से 6 बजे तक था शटडाउन का समय 
शोभायात्रा में हादसे की वजह बिजली विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा सुबह नौ बजे निकली थी। इस दौरान हर साल विद्युत सप्लाई को बंद करने की परमिशन ली जाती है। जो शाम छह बजे तक रहती है। उसके बाद सप्लाई को चालू किया जाता है, लेकिन दो बजे के समय अचानक सप्लाई चालू कर दी गई। जिस कारण यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: इस मर्तबा भी उर्स-ए-रज़वी के मौके पर गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन