सांसद रवि किशन का डांस देख हंस पड़े मुख्यमंत्री योगी, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में वो कृष्ण भक्ति में मगन नजर आ रहे हैं। रवि किशन भजन गाते और मस्ती में झूमते दिखाई दिए। इस कार्यक्रम के दौरान रवि किशन के साथ सीएम योगी भी मंच पर मौजूद रहे। रवि किशन का डांस देख मुख्यमंत्री योगी मुस्कुरा पड़े। उन्होंने हंसते-मुस्कुराते हुए भजन-कीर्तन का आनंद लिया। 

इस वीडियो को सांसद रवि किशन ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्टीट किया है। बता दें कि बीते दिनों गोरखपुर में ये आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आए थे। तभी सांसद रवि किशन ने मंच संभाला और पहले तो राधे-राधे और अच्युतम केशवम.. जैसे भजन गाए और फिर गाते-गाते नाचने लगे। उनके साथ स्थानीय लोग और नेता भी झूमने लगे।  खुद मुख्यमंत्री योगी भी ताली बजाकर रवि किशन का हौसला बढ़ा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे।  

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: घोसी उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू, सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर

संबंधित समाचार