वाराणसी: होटल के कमरे में युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मालवीय चौराहे के समीप एक होटल में राकेश कुमार 32 वर्षीय ने जहर खा कर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके लंका थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। चचेरे भाई के होटल पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई।
 
मूल रूप से तेनुआ सासाराम बिहार का रहने वाले राकेश कुमार जमीन का काम करता था। और अक्सर काम के सिलसिले में बनारस आया करता था। बीते 3 तारिख को बनारस पहुचा और लंका स्थित होटल में रुका था। घर वालों के कई बार फोन करने पर भी फोन न उठाने पर घर वालों को अनहोनी की शंका हुई। घर वालों ने इसकी जानकारी उसके चचेरे भाई रितेश को दी जो बनारस में ही रहता था। 

जानकारी होने पर रितेश होटल पहुंच कर कमरे का गेट खटखटाया जिसके बाद भी राकेश ने गेट नहीं खोला। इसकी जानकारी रितेश ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में होटल के कर्मचारियों ने गेट खोला तो राकेश मृत अवस्था मे बिस्तर पर पड़ा था।

वहां मौजूद सुसाइड नोट में मृतक ने अपने मौत की जिम्मेदार खुद को बताया और किसी को परेशान न करने के लिए कहा राकेश 2 भाई और एक बहन है। छोटा भाई गांव पर रहकर पढ़ाई करता है ।और बड़ा भाई बक्सर में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है राकेश की बीते 6 महीने पहले शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: 8 राउंड की काउंटिंग खत्म, सपा प्रत्याशी 6885 मतों से आगे

संबंधित समाचार