Mission Raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का टीजर आउट, कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज का टीजर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/p/Cw5EYg8NAUH/

 फिल्म का नाम सबसे पहले 'कैप्सूल गिल' रखा गया था। बाद में नाम बदलकर 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रखा गया। अब फिल्म का नाम फिर से बदलकर 'मिशन रानीगंज' रखने का फैसला लिया गया है।फिल्म मिशन रानीगंज का टीजर रिलीज हो गया है।

https://www.instagram.com/p/Cw2Zk_Pt7GB/

मिशन रानीगंज की कहानी कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की कहानी हैं. जो काम करने के दौरान खदान में फंस जाते हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि मजदूर कोयले की खदान में काम कर रहे होते हैं. तभी एक मजदूर के हाथ पर पानी की एक बूंद गिरती है और खदान में पानी भर जाता है, जिसके बाद सभी मजदूरों के चेहरे पर एक डर नजर आता है और उन्हें बड़े खतरे का एहसास होता है।

वहीं अक्षय कुमार एक डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं कि यदि अंदर एक भी जान जिंदा है तो वो हमारे इंताजर में है। इस फिल्म को टीनू देसाई ने निर्देशित किया है और पूजा एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में हैं।फिल्म मिशन रानीगंज 05 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की के गृहनगर पर रूस ने किया मिसाइल हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत, 52 अन्य घायल

संबंधित समाचार