अयोध्या : दिसंबर तक मंदिर का काम पूरा करने व यात्री सुविधा केंद्र शुरू करने पर मंथन
अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को शुरू हुई। विश्वामित्र आश्रम एलएन्डटी कार्यालय में 6 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में निमाणार्धीन राम मंदिर के साथ परकोटे का निर्माण, यात्री सुविधा केंद्र, पावर हाउस सब स्टेशन, व पंप हाउस सहित योजनाओं की वर्तमान स्थिति को लेकर मंथन किया गया। बैठक से पहले राम जन्मभूमि परिसर की सभी निर्माण स्थलों का जायजा लिया गया।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि आज की इस बैठक में वर्तमान कार्यों की समीक्षा की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के पहले कौन-कौन से कार्य को पूरा किए जाने हैं, इस पर विचार किया गया। जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान राम मंदिर आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा व एलएंडटी और टाटा के इंजीनियरों ने प्रेजेंटेशन भी दिए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन मित्र, ट्रस्ट के सहयोगी गोपालजी राव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : अतुल कुमार सिंह को मिला उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
