लखनऊ: एरा मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से गिरकर फार्मेसी के छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एरा मेडिकल कॉलेज परिसर में गत गुरुवार फार्मेसी के एक छात्र ने एमबीबीएस बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांचते ही छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र आर्यन सिंह (20) मूलरूप से हरदोई जिले का रहने वाला था।

ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि हरदोई के बिलग्राम का निवासी आर्यन एरा मेडिकल कॉलेज से बैचलर आफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। वह कॉलेज के समीप ही किराये के पीजी में रहता था। आर्यन गुरुवार दोपहर एमबीबीएस बिल्डिंग में टहलने आया था, इसी दौरान छठीं मंजिल से नीचे गिर गया।

इधर सूचना मिलने पर कॉलेज पहुंचे आर्यन के पिता अनुज सिंह ने बताया कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता। बुधवार रात ही आर्यन से फोन पर बात हुई थी, तब तक वह काफी खुश था। अनुज सिंह ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अनुज का कहना है कि छठी मंजिल पर जिस जगह से आर्यन गिरा था, वहां पर महज 2 फिट की रेलिंग थी। हादसा होने की आशंका तो है ही, साथ ही कोई भी धक्का दे सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करे।
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पर कॉलेज से सीसीटीवी रिकॉर्ड्स व आंतरिक जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक बदले,कई चौकी प्रभारियों में भी फेरबदल

संबंधित समाचार