जौलीग्रांट: विंग कमांडर की हृदय गति रुकने से मौत, सेना के विशेष विमान से लाया गया एयरपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। शनिवार को विंग कमांडर अनुपम गुसाईं का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट में लाया गया। फिर देहरादून एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया। विंग कमांडर अनुपम गोसाई (38) पुत्र रविंद्र गुसाईं निवासी गोविंद नगर अजबपुर कला देहरादून 7 विंग अम्बाला में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे। 

शुक्रवार को हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को भारतीय वायु सेवा के विशेष द्वारा लेह से सुबह 9:10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। उन्हें लेह में अभ्यास के लिए भेजा गया था। एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को सेना व परिजनों  द्वारा साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से उनके निवास स्थान देहरादून ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: देहरादून: प्रदेश के 4 जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

 

संबंधित समाचार