बरेली: प्यार में धोखा मिलने पर किशोरी ने की थी आत्महत्या
बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में प्यार में धोखा मिलने पर किशोरी ने आत्महत्या की थी। किशोरी का बदायूं के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक किशोरी को आत्महत्या करने के लिए लगातार मजबूर करता था। उसके इस काम में उसकी बुआ और उनकी बेटियां भी मदद करती थीं। पुलिस ने आरोपी, उसके बुआ और बुआ की बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 6 सितंबर को उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बेटी का मोबाइक चेक किया तो बदायूं के आशु मौर्या के साथ बातचीत पता चली।
आशु की बुआ बेबी मौर्या और उसकी दोनों बेटी आयुषी मौर्या और पायल मौर्या को इसमें मदद करती थीं। उनकी बेटी आशु मौर्या के प्रेमजाल में फंस चुकी थी लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया। इस बात से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्कूटी में लगी आग से पूरा घर आया चपेट में, सामान जलकर राख, लोगाें ने सीढ़ी लगाकर परिजनों को घर से निकाला
