बरेली: उर्स-ए-रजवी पर तैनात रहेंगे 3000 पुलिसकर्मी, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
आरपीएफ- जीआरपी को उर्स के लिए मिला अतिरिक्त स्टाफ
बरेली अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी में हजारों की संख्या में जायरीन शामिल होंगे। वहीं, शोभायात्रा में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होगी। इसको लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसमें चार एएसपी, दस सीओ, सौ इंस्पेक्टर, 450 सब इंस्पेक्टर, 500 हेड कांस्टेबल, 1800 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस के 200 लोग शामिल होंगे। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी होगी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी निगरानी कराई जाएगी। इसके लिए 25 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उधर, जंक्शन पर जायरीन के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि जायरीन के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वहीं आरपीएफ और जीआरपी भी अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था जायरीन की सुरक्षा के लिए कर रहा है। आरपीएफ कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि मौजूदा समय में बरेली जंक्शन पोस्ट पर एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, पांच सहायक उप निरीक्षक, 13 हेड कांस्टेबल, 26 कांस्टेबल समेत 48 लोगों का स्टाफ हैं। उर्स के लिए 25 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ मंडल से मांगा गया है, जिसमें से 10 लोगों का स्टाफ पहुंच चुका है। बाकी स्टाफ रविवार और सोमवार तक पहुंच जाएगा।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप ने बताया कि उर्स के चलते 25 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ अनुभाग से मांगा गया था, जिसमें 20 लोगों का स्टाफ जंक्शन पहुंच चुका है। इनमें दो उपनिरीक्षक, 20 कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-रजवी के आगाज से पहले इस्लामिया ग्राउंड में भरा पानी
