मुरादाबाद : रामपुर दोराहा के पास कुएं में मिला नमन, गर्दन पर गहरा घाव...हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छह सितंबर की सुबह ई-रिक्शा चलाने घर से निकला था नमन, कांठ रोड पर निजी अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक

मुरादाबाद, अमृत विचार। घर से ई-रिक्शा लेकर निकला युवक चार दिन बाद घायलावस्था में रामपुर दोराहा के पास एक कुएं में मिला। घायल को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे को इस हालत में देख माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के मुताबिक नमन गुप्ता (18) पुत्र संजीव कुमार गुप्ता मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सरकड़ा खास गांव का रहने वाला है। वह छह सितंबर की सुबह ई-रिक्शा लेकर निकला था। फिर वापस घर नहीं लौटा था। परिजनों आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाश की। जानकारी न मिलने पर सात सितंबर को मूंढापांडे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने नमन का फोटो को व्हाट्सएप ग्रुपों पर शेयर किया था।

कटघर थाना क्षेत्र की काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल को दोपहर एक-डेढ़ बजे खबर मिली कोई बच्चा रामपुर दोराहा के पास कुएं में गिर गया है। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला। युवक को देखकर वह उसे पहचान गए। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर नमन की फोटो से उसके चेहरे का मिलान किया। पुष्टि होने पर नमन के बारे में उनके पिता संजीव कुमार गुप्ता को जानकारी दी। चूंकि नमन की गर्दन के पीछे गहरा घाव था तो पुलिसकर्मी उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक के न होने पर वह नमन को कॉसमॉस अस्पताल लेकर पहुंचे।

मूंढापांडे थानाध्यक्ष दीपक मलिक और नमन गुप्ता के परिजन भी पहुंच गए। नमन की हालत डॉक्टर गंभीर बता रहे हैं। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम भी कॉसमॉस पहुंचे। थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि नमन गुप्ता आईसीयू में भर्ती है। वह अभी कुछ बोल नहीं पा रहा है।

हमलावरों की पहचान को सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
काशीपुर तिराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ने बताया कि नमन गुप्ता बस इतना पाया कि उसके ई-रिक्शा पर मूंढापांडे से ही कुछ लोग बैठकर दलपतपुर आए थे। इसके बाद वह पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा है। उधर, पुलिस को आशंका है कि नमन गुप्ता के ई-रिक्शा पर बैठने वाले लोगों ने ही उसका अपहरण कर लिया हो और उसके पैसे व ई-रिक्शा छीन लिया हो। फिर उसे जान से मारने की नीयत से किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर उसे कुएं में फेंका हो। फिलहाल, ये अभी आशंकाएं हैं, इन्हें सुलझाने के लिए पुलिस मूंढापांडे से लेकर दलपतपुर और इधर रामपुर दोराहा तक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। थानाध्यक्ष मूंढापांडे दीपक मलिक ने कहा कि वह घटना का जल्द ही खुलासा कर हमलावरों को गिरफ्तार करेंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तीन थानों में बनेंगे वॉशरूम, आवासीय बैरकों का भी हो रहा निर्माण

संबंधित समाचार