शिवपाल ने केशव मौर्य को बताया BJP के लिए अपशगुन, CM योगी से ओपी राजभर के लिए की ये खास अपील

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा है। इस जीत के लिए बड़ा श्रेय सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को दिया जा रहा है। शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य बड़ा हमला बोला है। एक निजी समाचार चैनल को दी बाइट में उन्होंने केशव मौर्य को भारतीय जनता पार्टी के लिए अपशगुन बताया है। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य जहां प्रचार के लिए जाते हैं वहां भाजपा हार जाती है। शिवपाल ने कहा कौशाम्बी का सिराथू, मैनपुरी और अब घोसी, जहां भी केशव मौर्य चुनाव में कैंपेन के लिए गए वहां भाजपा ने अपनी सीट गँवा दी। राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक खास अपील भी अपने बयान में की है। 

उन्होंने कहा कि सीएम साहब जल्दी से ओपी राजभर को मंत्री बना दें,नहीं तो वो फिर हमारे साथ आ जायेंगे। गौरतलब है कि ओपी राजभर ने  यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सपा गठबंधन से अलग होकर भाजपा का दामन थाम लिया था। घोसी उपचुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था। लेकिन भाजपा चुनाव हार गई। एक चैनल से बातचीत में ओपी राजभर ने खुद को मंत्री बनाये जाने का दावा भी किया था। 

ये भी पढ़ें -School Closed: लखनऊ में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश       

संबंधित समाचार