गदरपुर: महाविद्यालय परिसर में पहुंच नाग,स्टॉफ में मचा हड़कंप
गदरपुर, अमृत विचार। तेज बरसात के चलते नहर के पानी के साथ महाविद्यालय में नाग पहुंचने से हड़कंप मच गया नाग को देख स्टाफ में हड़कंप मच गया।
दो दिन से लगातार हो रही बरसात से राम जीवनपुर नहर की सफाई न होने से नहर का पानी महाविद्यालय में आ गया जिससे पानी महाविद्यालय के परिसर और क्लास रूम तक पहुंच गया पानी की गंदगी के साथ एक नाग भी वहां पहुंच गया।
कॉलेज मे छात्रों की छुट्टी थी लेकिन स्टॉफ मौजूद था नाग को देख स्टॉफ में हड़कंप मच गया इस बीच नाग भी बाहर निकल गया। प्राचार्या शर्मिला सक्सेना का कहना था कि नहर के पानी के साथ काफी संख्या में गंदगी और गाद कॉलेज तक पहुंच गई उन्होंने तहसीलदार दिनेश सिंह कटोला के अलावा पालिका अधिशासी अधिकारी संजीव मल्होत्रा मल्होत्रा को भी साफ-सफाई के संबंण्व में अवगत कराया है।
