काशीपुर: युवक की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जनपद रामपुर थाना स्वार के ग्राम सेमरा रहमतगंज निवासी राजकुमार पुत्र धर्मपाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका छोटा भाई रवि कुमार 7 सितंबर को शाम करीब छह बजे गांव के ही देवदत्त उर्फ सम्राट पुत्र स्व. रक्षपाल के साथ बाइक से काशीपुर आ रहा था।

रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे पर ग्लाईकोल फैक्ट्री के सामने बल्ली ढाबे के पास वैगनआर कार संख्या (यूपी 21 सीआर 8365) के चालक ने गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: शहर से बाहर गया परिवार, नगदी और लैपटॉप पार
 

संबंधित समाचार