पीलीभीत: पुलिस के खिलाफ भड़का आक्रोश...हाइवे जाम कर नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। अमर्यादित टिप्पणी करने और किशोरी भगाने के दो मामलों को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए। सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक बड़ी संख्या में छतरी चौराहे पर पहुंचकर टनकपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। 

पांच मीटर पर कस्बा चौकी और 200  मीटर पर थाना होने के बाद भी सुनगढ़ी पुलिस को काफी देर तक जाम की भनक तक नहीं लगी। जाम में फंसे किसी राहगीर ने सूचना एसपी को दी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी और सिटी मजिस्ट्रेट ने चार दिन में सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इस दौरान एक घंटे तक हाइवे पर आवागमन बंद रहा।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीसलपुर के रहने वाले दूसरे समुदाय के एक युवक ने दो दिन पहले हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अमार्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट सोशल मीडिया पर की। उसके खिलाफ जब पुलिस को तहरीर दी गई तो आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूरी कर दी। हल्की धाराएं लगाई गई और आरोपी की आसानी से जमानत हो गई।  

इसके अलावा एक किशारी को दूसरे समुदाय का युवक चार सितंबर को बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस अभी तक किशोरी की तलाश नहीं कर सकी है। किशोरी के परिवार वाले लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मगर अब तक एक्शन नहीं लिया गया है। इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शाम को छतरी चौराहा पर पहुंचकर जाम लगा दिया। 

इस विरोध प्रदर्शन में पीड़ित परिवार के अलावा ग्रामीण भी शामिल हुए। एसपी तक जाम की सूचना पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई। सुनगढ़ी के अलावा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएसपी अनिल कुमार यादव और सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने पहुंचकर वार्ता की।  इसके बाद बमुश्किल कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया जा सका।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: तालाब की जगह पर निर्माण से रोका तो कर दी पूर्व सैनिक की पिटाई, पत्नी को छेड़ा..जानिए मामला

 

संबंधित समाचार