UP IAS-PCS Transfer: 9 आईएएस और 2 पीसीएस के तबादले, राजेश पाण्डेय बने जालौन के डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मार्कण्डेय शाही को प्रभारी श्रमायुक्त, रवीन्द्र कुमार बने मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर

अमृत विचार, लखनऊ। शासन ने सोमवार देर रात 11 आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस क्रम में विशेष सचिव खाद्य एवं रसद मार्कण्डेय शाही को प्रभारी श्रमायुक्त बनाया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन राजेश कुमार पाण्डेय को जिलाधिकारी जालौन बनाया गया है। वहीं अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर अनुज मलिक अब संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर के साथ विशेष कार्याधिकारी गीडा का भी पदभार संभालेंगी।

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी बस्ती राजेश कुमार प्रजापति को विशेष कृषि उत्पादन आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी जयदेव सीएस को मुख्य विकास अधिकारी बस्ती बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी विनोद कुमार को संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर नेहा बंधु को मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी बनाया गया है।

 वहीं, मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रवीन्द्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टाफ अफसर बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली को प्रत्यूष पांडेय को मुख्य विकास अधिकारी देवरिया के पद पर भेजा गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। विशेष सचिव आबकारी उदय भान त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : सामूहिक विवाह के लिए अब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

संबंधित समाचार