अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक व्यक्ति की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

मुंशीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखंड देव मिश्रा ने बताया कि सराय खेमा निवासी राम शंकर शर्मा (40) सुबह करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज जा रहा था, जहां वह फार्मासिस्ट के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि सराय खेमा गांव से कुछ ही दूरी पर मुंशीगंज-अमेठी मार्ग पर उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो व्यक्तियों के शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार