उफनाए जमुरिया नाले के चलते दो हिस्सों में बंटा बाराबंकी शहर
मकान गिरने से एक और मरा, आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला
बाराबंकी, अमृत विचार। जमुरिया नाले में आए उफान के चलते पूरा शहर दो हिस्सों में बंट गया है। पटेल तिराहे और छाया चौराहे के पास मुख्य मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम अभी भी बचाओ और राहत कार्य में लगी हुई है। इस बीच मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।
जमुरिया नाले के आस पास बसे अभय नगर , दुर्गापुरी , घोसियाना , कमरिया बाग और शाहजहां नगर मुहल्ला पूरी तरह से जमुरिया नाले की बाढ़ की वजह से चपेट में हैं । लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को लगाकर उन्हें आश्रय स्थलों तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं । लगभग एक हजार लोगों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। तो वहीं नाले का पानी ओवरफ्लो होने और पानी का तेज प्रवाह होने की वजह से प्रशासन ने बैरीकेडिंग लगाकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है। शहर के वीआईपी इलाकों में भी पानी भरा हुआ है। सांसद निवास के आसपास तथा गोकुल नगर में घुटनों तक पानी चल रहा है। घोसियाना और कमरिया बाग मंगलवार को भी जलमग्न रहा।

देवा कोतवाली क्षेत्र के भिखारी मियांपुरवा मजरे रसूलपुर किदवई निवासी महेश प्रसाद (55) घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर दुपलिया बंगला रखकर उसमे मवेशी बांधते थे और उसी में रात को लेटते थे। रोज की भांति बीती रात वह उसी बंगले में लेटे थे कि बंगला अचानक गिर गया। सुबह जानकारी होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिये सीएचसी देवा ले गये जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है l
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरजवापुर मजरे तेलमा गाँव मे सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर मे उपस्थित सोनावती 57 वर्षीय पत्नी स्व शाहतू उसकी चपेट में आकर झुलस गयी। छत पर रखे सोलर पैनल से आकाशीय बिजली की तरंग घर मे प्रवेश कर गयी । जिससे घर मे रखा बैटरा भी ब्लास्ट हो गया। छत भी दो जगह से क्षतिग्रस्त हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आयी सोनावती को परिजनो ने अस्पताल पहुँचाया है, जहां उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें -UP News : पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज
