बरेली: कुल की रस्म अदा करने के लिए आ रही अकीदतमंदों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के 105 वें उर्स-ए-रजवी के कुल में शामिल होने के लिए भारी संख्या में अकीदतमंदों का सैलाब देखा गया। सुबह से ही जायरीन की आमद जारी थी।
आला हजरत के कुल के रस्म आदायगी का समय दोपहर 2.38 था। लेकिन उससे पहले ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। कुल की रस्म अदायगी में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों उर्स स्थल पर पहुँच रहे थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कृषि संकाय के साथ अब अमेरिका के विश्वविद्यालय से भी एमबीए

स्टेशन से लेकर बस अड्डो पर रही भीड़
आला अजरत के उर्स का आज तीसरा दिन था। आज रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डो पर जायरीन की भीड़ देखी गई। कुल की रस्मअदायगी में शामिल होने के लिए सभी उर्स स्थल पर पहुँच रहे थे। भारी भीड़ को देखते हुए दरगाह से जुड़े लोग व्यवस्था को संभालते नजर आए।

ये भी पढ़ें- बरेली: कृषि संकाय के साथ अब अमेरिका के विश्वविद्यालय से भी एमबीए

 

संबंधित समाचार