सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, एक की मौत

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, एक की मौत

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियों की आपस में हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी मोहम्मद अरमान अपनी कार से सीताराम पाल, उसकी मां सम्राती पाल और दो अन्य लोगों को लेकर लखनऊ जा रहा था। 

उन्होंने बताया कि रास्ते में बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का दायां टायर अचानक फट गया तथा अरमान अपनी गाड़ी खड़ी करके नीचे उतरा और उसके साथ सीताराम भी उतर गया। 

पुलिस ने बताया कि उसी वक्त एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रही एक कार सामने से एक जीप से टकरा गयी और अरमान की कार और सीताराम भी इस टक्कर की जद में आ गये। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए सीताराम (50) ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सूचना उपलब्ध न कराना पूर्व अधिशाषी अधिकारी को पड़ा भारी, लगा एक लाख का जुर्माना

Post Comment

Comment List

Advertisement