
रामनगर: आबादी में गुलदार की दस्तक से सहमे लोग
रामनगर, अमृत विचार। गुलदार अब आबादी क्षेत्रों में दस्तक दे रहे हैं। अभी तक गांवों में घुसकर कोहराम मचाने वाले गुलदार अब शहर में भी आने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। सोमवार देर रात तेलीपुरा रोड पर गुलदार दिखने से लोगों में दहशत है।
राह चलते एक युवक ने गुलदार को देखा तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। बताया जाता है कि गुलदार सोमवार रात रामनगर ट्रक यूनियन से तेलीपुरा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर आस्थान फ्लैट्स से कुछ आगे एक बगीचे की दीवार पर बैठा था।
बाद में गुलदार दीवार से कूदकर दूसरी ओर चला गया। गुलदार की मौजूदगी से तेलीपुरा, चिल्किया की ओर जाने वाले लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गुलदार तेलीपुरा गांव के साथ साथ शिवल्लपुर पांडे, मंडी समिति व रेलवे स्टेशन के समीप भी देखा गया है। इधर रामनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि गांव में वन कर्मी गश्त कर रहे हैं। उन्होंने रात में चौकन्ना रहने की अपील लोगों से की है।
Comment List