पीलीभीत: शादी के आठ माह बाद विवाहिता की मौत, परिजन बोले- अचानक हुई थी बीमार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के आठ माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। बताते हैं कि वह पेट दर्द और सांस में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती थी और कई दिन से इलाज चल रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मायके पक्ष के लोगों ने अभी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डंडिया रांझे निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि आठ जनवरी 2023 को उसकी शादी शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव मुकसंडा निवासी आरती देवी (21) के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों हंसी खुशी रह रहे थे। सोमवार को आरती ने सुबह और शाम को खाना बनाया। उस समय उसे कोई दिक्कत नहीं थी। खाना बनाने के बाद शाम को उसे पेट में दर्द होने की बात कही। इस पर उसे बरखेड़ा सीएचसी लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और रेफर करने लगे। तभी आरती ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही। 

इस पर ऑक्सीजन लगवाकर पहले जिला अस्पताल ले गए। बाद में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार तड़के सवा पांच बजे आरती की मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बरखेड़ा इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि परिवार से सूचना दी गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कोई आरोप नहीं लगाया है, न ही कोई तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: समीक्षा बैठक में नहीं आए यूपी नेडा अधिकारी, डीएम ने किया जवाब तलब...जानिए मामला 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि