भदोही : मालगाड़ी की चपेट में आकर युवती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भदोही, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के वाराणसी जंघई रेलखंड के परसीपुर स्टेशन के पास बुधवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव निवासी मालिक धीवर की पुत्री प्रियंका (21)आज तड़के अपनी मां के साथ खेत में रेल पटरी के पास शौच के लिए गई थी। लड़की रेल पटरी के पास मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इसी दौरान वाराणसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि आगामी फरवरी 2024 में लड़की की शादी होना तय हुई थी।

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के जिस इमारत में होता है अंग प्रत्यारोपण, उसकी पार्किंग में संक्रमण का खतरा

संबंधित समाचार