बहराइच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की चरस के साथ तीनों तस्करों किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कट्टा, कारतूस और अन्य सामान भी हुआ बरामद

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बौंडी पुलिस ने तीन तस्करों पीस से सवा तीन किलो से अधिक चरस और कट्टा कारतूस बरामद किया है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद सामान को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रूपये से अधिक की है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय टीम के साथ गुरुवार सुबह भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान नहर पुलिया के पास कुछ तस्करों के मौजूद होने की जानकारी हुई। पुलिस टीम के उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, एसआई कुलदीप कुमार, जितेश कुमार सिंह, श्यामबिहारी चौहान, अब्दुल साकिर, प्रतीक वर्मा, रामगोपाल वर्मा, आदर्श वर्मा, शमशुद्दीन खाँ, प्रदीप यादव, अजय यादव और शशी पाण्डेय की टीम नहर पुलिया के पास पहुंची। यहां पर तीन लोग खड़े मिले। सुबह 4.50 बजे पुलिस टीम ने घेरकर सभी को पकड़ लिया।

तीनों के पास से 3.35 किलोग्राम पुलिस ने चरस बरामद किया। जबकि दो देशी तमंचा, दो कारतूस और एक चाकू बरामद किया। बरामद चाकू, कारतूस और तमंचा को सीज कर दिया गया है। जबकि नसीम उर्फ भुर्री पुत्र नसीर नि0 मुड़कट्टी रामगढ़ी बौण्डी, फिरोज पुत्र फौजदार रामगढ़ी बौण्डी और मैसर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में पूर्व से ही एक आरोपी पर 37, दूसरे पर 39 और तीसरे पर आठ मुकदमा दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: संध्या सरोवर में बन रहा जिले का पहला एडवेंचर पार्क, डीएम ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार