
अयोध्या: संध्या सरोवर में बन रहा जिले का पहला एडवेंचर पार्क, डीएम ने किया निरीक्षण
फूड कोर्ट की 10 दुकानों पर ले सकेंगे अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद
अयोध्या, अमृत विचार। लोगों को एडवेंचर और वाटर एक्टिविटी के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों यह सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए शहर के सिविल लाइन स्थित संध्या सरोवर में ही एडवेंचर और वाटर एक्टिविटी के साथ फूड कोर्ट विकसित कराए जाने की योजना पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां बन रहे फूड कोर्ट की 10 दुकानों पर अलग-अलग व्यंजनों का भी लोग लुत्फ उठ सकेंगे।
बुधवार को संध्या सरोवर पहुंचे जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पार्क में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और लैंड स्केपिंग और बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के कंसल्टेंट व संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यों को जल्द पूरा करा कर फूड कोर्ट व विभिन्न एडवेंचर्स का शीघ्र संचालन शुरू करा दिया जाए। नितीश कुमार ने पॉर्क में घास की नियमित कटाई करने के साथ नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।
एडवेंचर एक्टिविटी
- जिप लाइन
- वर्मा ब्रिज
- स्विंग लैडर
- वर्मा लूप
कमांडो क्रॉसिंग
- वाटर एक्टिविटी
- पैडल बोट
- कयाकिंग
- जोरबिंग बॉल
यह भी पढ़ें:-हापुड़ लाठीचार्ज मामला: यूपी में वकीलों का आंदोलन जारी, आज भी रहे न्यायिक कार्यों से दूर
Comment List