अमृत विचार इंपैक्ट : केजीएमयू के शताब्दी के पास चला सफाई अभियान
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित शाताब्दी फेज वन की पार्किंग में मानव मल फैला हुआ था। जिसके चलते वहां पर संक्रमण का खतरा पैदा हो गया था। जिस स्थान पर मानव मल फैल हुआ था, वहां पर स्वास्थ्य कर्मियों की गाड़ियां खड़ी होती हैं। इससे समस्या और गंभीर हो गई थी। तेज दुर्गंध और गंदगी के चलते वहां से लोगों को गुजरना मुश्किल था। इस समस्या को अमृत विचार वेबसाइट ने केजीएमयू के जिस इमारत में होता है अंग प्रत्यारोपण, उसकी पार्किंग में संक्रमण का खतरा हेडलाइन के साथ प्रमुखता से छापा था।
अमृत विचार की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित होते ही केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में गंदगी वाली जगह पर चूने का छिड़काव कराकर सफाई कराई है। जिसके बाद इस समस्या से लोगों को निजात मिलती नजर आ रही है।
दरअसल, केजीएमयू के शताब्दी फेज एक के पास बनी पार्किंग के किनारे मानव मल बह रहा था। यह मानव मल शताब्दी फेज वन की इमारत में लगी पाइपों और सीवर के ओवर फ्लो करने की वजह से पार्किंग वाली जगह पर इक्कठा हो गया था। खास बात यह है कि जहां पर इस तरह की गंदगी फैल थी। उसी इमारत में किडनी और लिवर का प्रत्यारोपण कार्य भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : आयुष्मान की वेबसाइट में दिक्कत, मरीज खा रहे धक्के
