बरेली: मुरादाबाद मंडल के मरीज बढ़ा रहे काली पीलिया का ग्राफ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में काली पीलिया यानी हेपेटाइटिस बी और सी तेजी से पांव पसार रहा है। शासन की मासिक रिपोर्ट के अनुसार काली पीलिया के मरीजों की संख्या में बरेली प्रदेश में टॉप टेन में शामिल है। अब जिला अस्पताल में मुरादाबाद, संभल और गुन्नौर के मरीज भी इलाज कराने पहुंच रहे हैं, जिससे मंडल के मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। प्रभारी की शिकायत पर एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने शासन को पत्र भेजकर जानकारी दी है।

पिछले एक साल से काली पीलिया का प्रकोप जिले में बढ़ा है। वर्ष 2020-21 में जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस की ओपीडी शुरू हुई थी। सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी का संचालन हो रहा है। वर्ष 2020-21 में जहां हेपेटाइटिस मरीजों की संख्या 300 के करीब थी लेकिन अब यह आंकड़ा 750 के करीब पहुंच गया है। इन मरीजों में हेपेटाइटिस बी और सी दोनों के मरीज शामिल हैं। 

जिला अस्पताल से मिले डाटा के अनुसार हेपेटाइटिस ओपीडी की पिछले महीने शासन को जो रिपोर्ट भेजी गई थी, उसमें जिले में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। हर महीने 60 से 70 मरीज हेपेटाइटिस से ग्रसित मिल रहे हैं। इन मरीजों में हेपेटाइटिस सी से ग्रसित मरीजों की संख्या हेपेटाइटिस बी की तुलना में कम है। वहीं इन मरीजों में ओपीडी के दौरान 10 से 12 मरीज मुरादाबाद मंडल के शामिल हैं। हेपेटाइटिस के मरीजों के लिए निर्धारित दवाओं की किट मंगाई जाती है लेकिन दूसरे मंडल के मरीजों के आने से बरेली मंडल के मरीजों का इलाज प्रभावित होता है।

जिले में लगातार हेपेटाइटिस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मुरादाबाद मंडल के भी मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जबकि सभी मंडलीय चिकित्सालयों में हेपेटाइटिस की ओपीडी संचालित हो रही हैं। - डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

ये भी पढे़ं- बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार