सुलतानपुर: गौरीगंज एसडीएम समेत 16 के खिलाफ कोर्ट में याचिका, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। गौरीगंज के एसडीएम न्यायिक रामकेवल त्रिपाठी, पूर्व एसडीएम अमित कुमार, एडीओ पंचायत समेत 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे इबादुल्ला ग्राम पंचायत के खांखरदेई निवासी अधिवक्ता नंदलाल का आवास स्थित होने के कारण एसडीएम ने कई साल पूर्व उन्हें सरकारी लाभ देकर भूमि निहित कर दिया था। जिसमें मकान स्थित चला आ रहा है।

आरोप है कि रिटायर्ड फौजी सूर्यनाथ मिश्र की साजिश से अधिकारियों ने बिना सुनवाई का अवसर दिए 25 अक्टूबर 2019 को नंदलाल का नाम परिवार रजिस्टर से कटवा दिया। सूर्यनाथ के पक्ष में हलफनामा दाखिल करने वाले कई लोग भी याचिका में आरोपी हैं। 

इसी मामले में नंदलाल ने एसडीएम न्यायिक गौरीगंज राम केवल त्रिपाठी, तत्कालीन एसडीएम अमित कुमार, एडीओ पंचायत भगवती प्रसाद पांडेय, रिटायर्ड फौजी सूर्यनाथ मिश्र, उनके पुत्र गौरव, पत्नी विमला देवी समेत 16 लोगों पर याचिका दाखिल कर मुकदमा दर्ज कर दोषियों को दंडित करने की मांग की गई है। मामले में कोर्ट 17 अगस्त को सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:-I.N.D.I.A. गठबंधन में सब एक दूसरे के खून के प्यासे, प्रतापगढ़ में बोले मंत्री संजय निषाद

संबंधित समाचार