सुलतानपुर: बारिश से गिरी दीवार, गर्भवती की दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरने की चपेट में आई युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हैं। मामला बंधुआकला थाना क्षेत्र के लोधेपुर मजरे हसनपुर गांव से जुड़ा है। बुधवार को दोपहर तेज बारिश में गांव निवासी मो वसीम के घर की कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर गई। 

गिरती हुई दीवार के नीचे मो. वसीम की पुत्री फात्मा बानो (25) दब गई। हल्ला गुहार पर पहुंचे गांव वालों ने युवती को मलवे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवती की मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि फात्मा बानो गर्भवती थी। जिसका दो साल पहले मोहल्ला रसूल निवासी जावेद के साथ निकाह हुआ था। 

राजस्व निरीक्षक हरिनारायण दूबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। परिवार को दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि दिलाई जाएगी। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव के पंचनामा की कार्यवाही कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-I.N.D.I.A. गठबंधन में सब एक दूसरे के खून के प्यासे, प्रतापगढ़ में बोले मंत्री संजय निषाद

संबंधित समाचार