बरेली: डिग्री लेकर भी बैठे हैं बेरोजगार... तो इंटरव्यू देने के लिए रहें तैयार
अनुपम सिंह, बरेली, अमृत विचार। बीटेक, एमबीए, पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर भी लंबे समय से बेरोजगार होने की निराशा झेल रहे युवाओं को यह खबर कुछ उम्मीद बंधा सकती है कि इसी महीने सेवायोजन विभाग उनके लिए बड़ा रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। तीन हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य है। कहा जा रहा है कि देश की नामी-गिरामी कंपनियां चार लाख से ज्यादा के सालाना पैकेज पर अपनी जरूरत के मुताबिक युवाओं का चयन करेंगी।
सेवायोजन विभाग का जोर है कि इस रोजगार मेले के लिए योग्य युवाओं को पहले से ही चिह्नित कर लिया जाए ताकि लक्ष्य के मुताबिक युवाओं को रोजगार मिल सके और कंपनियों को भी निराश न लौटना पड़े। इस वजह से सेवायोजन विभाग यह भी आंकलन करेगा कि ये युवा वाकई नौकरी करने के लिए गंभीर हैं या नहीं। फिलहाल चारों जिलों के सेवायोजन कार्यालय शिक्षण संस्थानों के संपर्क में हैं और उनके पास आउट छात्रों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
बता दें कि नियमित रूप से रोजगार मेलों के आयोजन के बाद भी इनमें युवाओं को स्थाई रोजगार न मिल पाना बड़ी समस्या है। अपने चयन के बाद दूरदराज नौकरी के लिए जाने वाले तमाम युवा कंपनियों के नियम-कायदों, घर से दूरी और कम वेतन की वजह से जल्द ही नौकरी से मुंह मोड़ लेते हैं। कंपनियां बढ़ती बेरोजगारी का फायदा उठाकर कम पैसे में ज्यादा काम कराने की कोशिशें करती हैं। इसी वजह से इस बार दावा किया जा रहा है कि मंडलीय रोजगार मेले के जरिए कंपनियों में युवाओं को सालाना चार लाख से ज्यादा का ही पैकेज मिलेगा। इस वित्तीय वर्ष में यह पहला मंडल स्तरीय रोजगार मेला होगा।
ऐसे युवाओं की तलाश...
कंपनियों की जरूरत देखते हुए इस रोजगार मेले के लिए आईटीआई, नर्सिंग, बीटेक, एमबीए, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग डिग्री धारक युवाओं की तलाश की जा रही है। कंपनियों की ओर से इसी तरह के युवाओं की मांग की गई है और वे अच्छा पैसा भी देने के लिए तैयार हैं। चयन के बाद युवाओं को टेक्निकल स्टाफ, इंजीनियरिंग वर्क, नर्सिंग, मार्केटिंग, बैंकिग जैसी सेवाओं में लगाया जा सकता है।
एक-दो दिन पहले होगा तय
किन कंपनियों को किस काम के लिए कितने डिग्रीधारक बेरोजगारों की जरूरत है, यह अभी तय नहीं हो सका है। सेवायोजन विभाग लगातार कंपनियों के संपर्क में है। कंपनियों की डिमांड के अनुसार लोगों की तलाश होगी। जानकारों की माने तो रोजगार मेले लगने के एक-दो दिन पहले ही तय हो पाएगा कि किस क्षेत्र के लिए कितने लोगों की जरूरत है। अभी तारीख भी तय नहीं हो सकी है।
मंडल में डिग्रीधारी बेरोजगारों की भारी तादाद
सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार बरेली में 83 हजार 229 बेरोजगार हैं। जनसंख्या के हिसाब से हर 41वां व्यक्ति बेरोजगार है। इनमें से 3783 ने आईटीआई या फिर कोई डिप्लोमा कर रखा है। बदायूं में 42 हजार 540 युवाओं के हाथ में कोई रोजगार नहीं है। बरेली में 3422 के करीब आईटीआई और डिप्लोमाधारी बेरोजगार हैं। पीलीभीत में भी 43 हजार 228 युवा बेरोजगार हैं। इनमें 2174 ने डिप्लोमा और आईटीआई कर रखा है। शाहजहांपुर में 40 हजार 310 बेरोजगार हैं। हर 16वां युवा पैदल है। 2553 के पास प्रोफेशनल डिग्रियां भी हैं।
निदेशालय से आए आदेश पर मंडल स्तरीय रोजगार मेला लगाने की तैयारी है। चारों जिलों के सेवायोजन कार्यालय शिक्षण संस्थानों से संपर्क कर पास आउट बच्चों की जानकारी लेंगे। तीन हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। मेले में इस बार अच्छी और नामचीन कंपनियां आ रही हैं। - त्रिभुवन सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मंडल
50 से 60 कंपनियां इस बार रोजगार मेले में आएंगी
15 से 20 ही कंपनियां अभी तक करतीं थीं प्रतिभाग
ये भी पढे़ं- बरेली: जिले में फसलों के उत्पादन का ऑनलाइन सर्वे पूरा, शासन को भेजी रिपोर्ट
